Suicide: नोएडा में महिला ने 17वीं मंजिल से कूदकर दी जान, पुलिस ने बताई ये वजह

Suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात सेक्टर 119 में तब हुई, जब महिला का पति और बच्चा घर के अंदर थे।

मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही 42 वर्षीय एक महिला ने यहां एक आवासीय सोसाइटी में अपार्टमेंट की 17वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात सेक्टर 119 में तब हुई, जब महिला का पति और बच्चा घर के अंदर थे। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) हरीश चंदर ने कहा, ‘‘महिला मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी और लंबे समय से उसका इलाज जारी था।

प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कल रात, उसने इसी तरह की मानसिक स्वास्थ्य स्थिति के कारण फ्लैट से छलांग लगा दी।’’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़