झारखंड के दुमका में लोगो ने एक व्यक्ति को चोर समझकर पीटा, मौत

Mob Lynch
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की पहचान सरैयाहाट के अमघट्टा गांव के निवासी 40 वर्षीय सुरेश यादव उर्फ मूसो के रूप में हुई है। इस सिलसिले में तालझारी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

झारखंड के दुमका जिले के कपरजोरा गांव में रविवार सुबह लोगों ने चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जरमुण्डी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शिवेंद्र ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कपजोरा गांव में तड़के चार बजे मुकेश यादव नामक व्यक्ति के घर केबाहर एक व्यक्ति पहुंचा। पत्नी ने दरवाजा खोला तो उसे वह संदिग्ध लगा। व्यक्ति को देखते ही वह चार-चोर चिल्लाने लगी। शोर सुनकर गांव वालों ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया तथा लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: दिवाली उत्सव के दौरान मिरांडा हाउस हुआ बवाल, दीवार फांदकर लड़कों ने छात्राओं के साथ किया दुर्व्यहार

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की पहचान सरैयाहाट के अमघट्टा गांव के निवासी 40 वर्षीय सुरेश यादव उर्फ मूसो के रूप में हुई है। इस सिलसिले में तालझारी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि मामले की जांच दुमका सदर पुलिस निरीक्षक देवव्रत पोद्दार करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़