Wrestlers से बातचीत में Rahul Gandhi ने पुरस्कार लौटाने वाले खिलाड़ियों के मुद्दों पर चर्चा की
मुझे इसे (पद्मश्री) रखने का मन नहीं हुआ। अगर हमारी बहनें और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं तो मैं सम्मान का क्या करूंगा...कुश्ती ने हमें सब कुछ दिया है। अगर इसका भविष्य सुरक्षित नहीं है, तो इसका कोई मतलब नहीं है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के झज्जर जिले में कुछ पहलवानों के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो बृहस्पतिवार को साझा किया, जिसमें खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग दोहराई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने करीब सात मिनट के वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, ‘‘देश की प्रतिभाशाली बेटियों के साथ दुर्व्यवहार, देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों के साथ विश्वासघात, भाजपा किस तरह की परंपरा स्थापित कर रही है? गरिमा और सम्मान- भारत के पहलवान बस यही मांगते हैं।’’
अखाड़े की अपनी यात्रा के दौरान गांधी ने कुश्ती में अपना हाथ आजमाया और पहलवानों के साथ सिंह के खिलाफ कार्रवाई की उनकी मांग पर चर्चा की। बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। पुनिया ने बृजभूषण के वफादार संजय सिंह के पिछले हफ्तेडब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष चुने जाने के विरोध में अपना पद्मश्री सम्मान लौटाने की घोषणा की थी।
पुनिया ने कहा, ‘‘मुझे इसे (पद्मश्री) रखने का मन नहीं हुआ। अगर हमारी बहनें और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं तो मैं सम्मान का क्या करूंगा...कुश्ती ने हमें सब कुछ दिया है। अगर इसका भविष्य सुरक्षित नहीं है, तो इसका कोई मतलब नहीं है।’’ पुनिया और कोच आर्य वीरेंद्र दलाल ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2012 और 2014 में भी आवाज उठाई गई थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुनिया ने गांधी से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘बृजभूषण सिंह के खिलाफ आवाज उठाने की किसी में हिम्मत नहीं थी। हमारी बहनों में वह हिम्मत है।’’ युवा पहलवानों में से एक को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया कि वे चाहते हैं कि संजय सिंह को डब्ल्यूएफआई प्रमुख के पद से हटाया जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पहलवानों का भविष्य सुरक्षित है।
अन्य न्यूज़