AAP-Congress के बीच आज होगी अहम बैठक, सीट-बंटवारा बातचीत है संभव, ये नेता लेंगे हिस्सा

atishi aap
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 8 2024 10:27AM

इससे पहले, आप सूत्रों ने पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया था। कांग्रेस ने व्यापक आंतरिक विचार-विमर्श के बाद, लोकसभा चुनाव के लिए कुछ राज्यों में ‘इंडिया’ गठबंधन की समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू कर दी है।

लोकसभा चुनावों को देखते हुए देश की सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच सोमवार को अहम बैठक होने जा रही है। इंडिया गठबंधन की दोनों ही अहम पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर ये बैठक काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

इस बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आतिशी एवं सौरभ भारद्वाज हिस्सा लेंगे। सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सोमवार को होने वाली बैठक में भाग लेंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सीट बंटवारे पर विचार-विमर्श के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन की सोमवार को दिल्ली में बैठक होगी। सूत्र ने कहा, आप की ओर से पाठक, आतिशी और भारद्वाज इस बैठक में भाग लेंगे।’’ दिल्ली एवं पंजाब में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर आप और कांग्रेस को चर्चा करनी है। दिल्ली एवं पंजाब में अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी सत्ता में है। 

पंजाब में, आप और कांग्रेस दोनों की राज्य इकाइयां अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और वे कोई समझौता नहीं करना चाहतीं। इससे पहले, आप सूत्रों ने पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया था। कांग्रेस ने व्यापक आंतरिक विचार-विमर्श के बाद, लोकसभा चुनाव के लिए कुछ राज्यों में ‘इंडिया’ गठबंधन की समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि पंजाब और दिल्ली में आप के साथ सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक बातचीत सोमवार को शुरू होगी।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी को जीत की हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए  I.N.D.I.A गठबंधन के दलों ने काम शुरू किया है। अब तक सीट शेयरिंग के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अन्य पार्टियों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बिहार के नेताओं के साथ रविवार को चर्चा की गई है।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दी जानकारी

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर होने वाली ये बैठक बेहद अहम है। इस बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बैठक की जाएगी। दोनों पार्टियां विस्तार से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा करेंगी। कांग्रेस बैठक में सीटों के मुद्दे पर अपनी समझ रख रही है और दूसरी पार्टी से उनके द्वारा किया गया आंकलन भी जान रही है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़