Delhi Student Suicide: IIT दिल्ली के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कई पेपरों में पास न होने से था परेशान

IIT Delhi
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 2 2023 12:55PM

घटना की जानकारी शुक्रवार शाम करीब 6 बजे हुई, जब पुलिस को घटना की जानकारी देने के लिए कॉल आई। मौके पर पहुंची पुलिस को हॉस्टल का कमरा अंदर से बंद मिला।

अनिल कुमार नाम के 21 वर्षीय एक छात्र ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में अपने छात्रावास के कमरे के अंदर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी शुक्रवार शाम करीब 6 बजे हुई, जब पुलिस को घटना की जानकारी देने के लिए कॉल आई। मौके पर पहुंची पुलिस को हॉस्टल का कमरा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर छात्र फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Delhi Tourist Places: पर्यटकों को आकर्षित करती हैं दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारक और लजीज व्यंजन

मामले की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि छात्र गणित और कंप्यूटिंग में बीटेक कर रहा था। कुछ अधूरे विषयों के कारण उसे एक्सटेंशन पर रखा गया था और वह पिछले छह महीने से हॉस्टल में रह रहा था। हालांकि पुलिस को छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, लेकिन इतना बड़ा कदम उठाने का कारण शैक्षणिक तनाव बताया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़