अगर बागी विधायकों को विधानसभा में नुकसान पहुंचाया गया तो इसके परिणाम भुगतने होंगे : नारायण राणे

Narayan Rane
ANI

राणे ने कहा कि अगर बागी विधायकों को विधानसभा में किसी भी तरह का ‘‘नुकसान’’ पहुंचाया गया तो इसके परिणाम भुगतने होंगे। इससे पहले दिन में, शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार (एमवीए) के भाग्य का फैसला विधानसभा में होगा।

मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह (पवार) शिवसेना के बागी विधायकों को धमका रहे हैं। राणे ने कहा कि अगर बागी विधायकों को विधानसभा में किसी भी तरह का ‘‘नुकसान’’ पहुंचाया गया तो इसके परिणाम भुगतने होंगे। इससे पहले दिन में, शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार (एमवीए) के भाग्य का फैसला विधानसभा में होगा और शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन विश्वास मत हासिल कर लेगा।

इसे भी पढ़ें: Assam Floods | बाढ़ लेकर आयी असम में तबाही! 108 लोगों की मौत, 50 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुवाहाटी में डेरा डाले बागी विधायकों को मुंबई वापस आना होगा। राणे ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘शरद पवार (बागी) विधायकों को धमका रहे हैं कि उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा आना चाहिए। वे अवश्य वापस आएंगे और अपनी इच्छा के अनुसार मतदान करेंगे। अगर उन्हें किसी तरह का नुकसान हुआ तो घर जाना मुश्किल होगा।’’ पवार का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ऐसे लोग हैं, जिनका समय-समय पर बगावत करने का लंबा इतिहास रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़