बालाकोट एयर स्ट्राइक पर पूर्व सेना प्रमुख का खुलासा, दिग्विजय को भी लताड़ा
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि वायुसेना द्वारा जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक की गई थी वो महज एक ही स्थान पर हुई थी।
नई दिल्ली। मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया। बता दें कि वीके सिंह ने कहा है कि वायुसेना द्वारा जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक की गई थी वो महज एक ही स्थान पर हुई थी। हालांकि, खबरों के मुताबिक वायुसेना ने मुजफ्फराबाद, चकोटी और बालाकोट में मौजूद आतंकियों के बंकरों को खाक किया था।
इसे भी पढ़ें: पाक में IAF के हमले के बाद विरोधियों ने खोज लिया नया बालाकोट: जेटली
इसी के साथ उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक को बड़ी ही सावधानी पूर्वक अंजामा दिया था। उन्होंने टारगेट को ऐसे चुना कि स्ट्राइक का असर रिहायशी इलाकों पर न पड़े और न ही कोई आम नागरिक इसकी चपेट में आ जाए। इसी बीच उन्होंने अमित शाह के 250 आतंकियों के खात्मे वाले बयान का बचाव करते हुए कहा कि जो वो आकंड़ा था वो इमारत में रह रहे आतंकियों पर आधारित था। यह महज एक अनुमान था इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं और उन्होंने कई आतंकियों के मारे जाने की बात की थी।
MoS MEA VK Singh on being asked about the casualty figure in IAF air strikes: The figure is of the attack on Balakot (250 casualty), attack was only at one place, nowhere else. The target was selected carefully, away from residential areas to avoid civilian casualty. pic.twitter.com/WBuk2vO6SX
— ANI (@ANI) March 5, 2019
इसे भी पढ़ें: बालाकोट हवाई कार्रवाई के सबूत मांगने पर विजयवर्गीय ने की ममता की निंदा
वीके सिंह ने आगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को कठघरे में खड़ा करते हुए उनके बयान पर पलटवार किया और पूछा कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या एक आतंकवादी घटना थी या दुर्घटना? उन्होंने कहा कि बेहूदा बयानों के जरिए हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल को कमजोर करने का प्रयास न करें।
#WATCH Union minister VK Singh on Congress leader Digvijaya Singh terming #Pulwama terrorist attack an “accident”,says, "With due respect, I would like to ask Digvijaya Singh Ji, was Rajiv Gandhi's assassination an accident or a terror incident?" pic.twitter.com/Sm1blc2Gjj
— ANI (@ANI) March 5, 2019
अन्य न्यूज़