सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से समर्थन मांगूंगा: कोविंद

[email protected] । Jun 20 2017 10:32AM

राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने कहा है कि वह प्रमुख दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और इस पद के लिए आम-सहमति का उम्मीदवार बनने के लिए उनसे समर्थन मांगेंगे।

राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा है कि वह प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और इस पद के लिए आम-सहमति का उम्मीदवार बनने के लिए उनसे समर्थन मांगेंगे। कोविंद ने सोमवार शाम को पटना से यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। भाजपा ने उन्हें राष्ट्रपति पद का राजग का उम्मीदवार घोषित किया है।

कोविंद ने कहा कि वह एक छोटे से नागरिक हैं जिसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने कहा, 'जो भी निर्वाचक मंडल के सदस्य हैं....मैं प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलूंगा और उनका समर्थन मांगूंगा। मुझे उम्मीद है कि प्रत्येक नागरिक मेरा समर्थन करेगा।' मोदी से मुलाकात के बाद कोविंद ने बिहार निवास का संक्षिप्त दौरा किया जहां उन्होंने मीडिया के किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया और केवल इतना कहा, 'मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।' बीजद, टीआरएस और वाईएसआरसीपी जैसे गैर-राजग दलों ने दलित नेता कोविंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। वह 23 जून को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़