रॉबर्ट वाड्रा के ED के समक्ष पेश होने पर बोलीं प्रियंका, अपने पति के साथ खड़ी हूं

i-am-standing-with-my-husband-says-priyanka-gandhi
[email protected] । Feb 6 2019 7:07PM

महासचिव नियुक्त होने के बाद पहली बार कांग्रेस मुख्यालय पहुंची प्रियंका ने संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, ''मैं अपने पति के साथ खड़ी हूं।''

नयी दिल्ली। रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि वह अपने पति के साथ खड़ी हैं। महासचिव नियुक्त होने के बाद पहली बार कांग्रेस मुख्यालय पहुंची प्रियंका ने संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैं अपने पति के साथ खड़ी हूं।' गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को लेकर ईडी वाड्रा से पूछताछ कर रही है। वाड्रा को अदालत ने पहले ही 16 फरवरी तक के लिए अग्रिम जमानत दे दी है। उधर, प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचकर पदभार संभाला।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने संभाला कांग्रेस महासचिव का पद, पार्टी को जिताने की बनाई रणनीति

उनके कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए तथा 'प्रियंका गांधी जिंदाबाद' और प्रियंका नहीं ये आंधी है, दूसरी इंदिरा गांधी है' के नारे लगाने लगे। इससे पहले पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। हाल ही में प्रियंका को महासचिव-प्रभारी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) और सिंधिया को महासचिव-प्रभारी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) नियुक्त किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़