महाराष्ट्र की नवगठित सरकार को लेकर स्टालिन ने जताई उम्मीद, बोले- अब होगा समावेशी विकास
डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि शिवसेना नेता के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुंबई आने पर उन्हें खुशी हुई।
चेन्नई। द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा एक साथ मिलकर महाराष्ट्र का समावेशी विकास करेंगे। साथ ही उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर एक सफल कार्यकाल होने की शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढ़ें: अजित पवार के समर्थन के बारे में सही समय आने पर बोलूंगा: देवेंद्र फडणवीस
स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा कि शिवसेना नेता के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुंबई आने पर उन्हें खुशी हुई। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस का गठबंधन राज्य का समग्र विकास करेगा।
I sincerely hope that the new Government will work closely with the Tamils who are living in Maharashtra to ensure their safety and progress within the state.
— M.K.Stalin (@mkstalin) November 28, 2019
I also hope that @OfficeofUT will now join all of us in speaking for greater State Autonomy and federal rights.
अन्य न्यूज़