गृह मंत्री ने पंचायत चुनाव टालने की राय दी, कहा- किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं है इलेक्शन
गृह मंत्री ने कहा कि चुनाव हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण नहीं हैं। चुनाव किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं है। लोगों की जान हमारे लिए पहली प्राथमिकता है। कोरोना काल के दौरान अन्य प्रदेशों में पंचायत चुनाव हुए थे उसमें काफी नुकसान हुआ था। लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ा था।
भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना के आकड़ो के चलते पंचायत चुनाव टल सकते है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव टालने की राय दी है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि पंचायत चुनाव टाला जाना चाहिए।कोरोना काल में अन्य राज्यों में हुए चुनाव से काफी नुकसान हुआ था।
गृह मंत्री ने कहा कि चुनाव हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण नहीं हैं। चुनाव किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं है। लोगों की जान हमारे लिए पहली प्राथमिकता है। कोरोना काल के दौरान अन्य प्रदेशों में पंचायत चुनाव हुए थे उसमें काफी नुकसान हुआ था। लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ा था।
इसे भी पढ़ें:MP में नाईट कर्फ्यू, क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर लग सकता है कोरोना का ग्रहण
ऐसा माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव को टालने के लिए शिवराज सरकार कोरोना को आधार बना सकती है। सरकार पहले से ही ओबीसी आरक्षण के बगैर चुनाव नहीं कराना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट ने अर्ली हियरिंग से साफ इनकार कर दिया। अब 3 जनवरी को अगली सुनवाई होगी। जबकि 6 जनवरी को पहले चरण का मतदान होना है।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर आपात बैठक बुलाई है। आज दोपहर 3 बजे मंत्रालय में बैठक होगी। जिसमें सभी मंत्री, प्रदेश के सभी संभागों के कमिश्नर, आईजी, जिला कलेक्टर, एसपी, जिलों के प्रभारी अधिकारी शामिल होंगे। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।
अन्य न्यूज़