गृह मंत्री Amit Shah एक अप्रैल को मिजोरम का दौरा करेंगे

amit shah
प्रतिरूप फोटो
ANI

इस दौरान वह 2,414 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शाह जोखावसांग में असम राइफल्स बटालियन मुख्यालय परिसर और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक अप्रैल को मिजोरम का एक दिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान वह 2,414 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शाह जोखावसांग में असम राइफल्स बटालियन मुख्यालय परिसर और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे गुट ने किया साफ, हमारी प्राथमिकता है विपक्षी एकता, विरोध में लेंगे हिस्सा

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 502ए के जोरिनपुई-लोंगमासु खंड के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। शाह आइजोल बाइपास के दो खंडों (पैकेज 1 और पैकेज 2) के निर्माण और लालडेंगा केंद्र के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़