हिसार के भाजपा सांसद Brijendra Singh ने छोड़ी पार्टी, Mallikarjun Kharge के आवास पहुंचे, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज

Brijendra Singh
प्रतिरूप फोटो
X
एकता । Mar 10 2024 12:40PM

हरियाणा के हिसार से भाजपा के सांसद बृजेंद्र सिंह के पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह अपने पिता और केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह के साथ आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है। हरियाणा के हिसार से भाजपा के सांसद बृजेंद्र सिंह ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट कर उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: Gujarat : राहुल ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद किया

अपने पोस्ट में सिंह ने लिखा, 'मैंने बाध्यकारी राजनीतिक कारणों से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं पार्टी, प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे हिसार के संसद सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं।’

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh के ग्रेटर नोएडा में एक छात्रावास में व्रत का भोजन खाने के बाद 76 विद्यार्थी बीमार

बृजेंद्र के भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह अपने पिता और केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह के साथ आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। भाजपा से इस्तीफा देने के तुरंत बाद सिंह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे, जिसके बाद उनके जल्द कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़