Karnataka: Congress के घोषणा पत्र पर बोले हिमंता बिस्वा सरमा, जिन्ना भी ज़िंदा होते तो ऐसा नहीं करते

himanta in karnataka
ANI
अंकित सिंह । May 2 2023 3:45PM

हिमंता ने कहा कि कर्नाटक बीजेपी ने एक बहुत ही साहसिक प्रतिबद्धता जताई है और मुझे यकीन है कि बीजेपी कर्नाटक का ये घोषणापत्र या प्रतिबद्धता पूरे देश में यूसीसी के कार्यान्वयन की राष्ट्रव्यापी मांग की शुरूआत करेगी।

कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर राजनीति भी शुरू हो गई है। इन सब के बीच असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिन्ना भी ज़िंदा होते तो ऐसा घोषणा पत्र जारी नहीं करते। अपने बयान में सरमा ने कहा कि गृह मंत्री ने PFI को बैन किया तो कांग्रेस बोल रही है कि वे बजरंग दल को बैन करेंगे, मुस्लिम आरक्षण को फिर से शुरु करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणापत्र जारी किया है वह पूरा मुसलमान घोषणा पत्र है। आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कर्नाटक के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनने पर बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन करने का वादा किया है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: कर्नाटक कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हिमंत बिस्वा सरमा ने किया कटाक्ष, जानें क्यों किया जिन्ना का जिक्र

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएफआई पर पहले से ही प्रतिबंध है। सिद्धारमैया सरकार ने पीएफआई के मामले वापस लिए इसलिए वे कह रहे हैं कि मुसलमानों को खुश करने के लिए वे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि पीएफआई यह नहीं कह सकता कि हम बदला लेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र पीएफआई और कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों के घोषणापत्र जैसा दिखता है। इसके साथ ही सरमा ने कहा कि कल जारी घोषणापत्र में कुछ ऐतिहासिक घोषणा करने के लिए मैं कर्नाटक भाजपा की सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि इस देश में समान नागरिक संहिता को लागू करने की घोषणा या प्रतिबद्धता लैंगिक न्याय सुनिश्चित करने और मुस्लिम महिलाओं के समान अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगी। 

इसे भी पढ़ें: 'कर्नाटक में भाजपा की यह सरकार चोरी की', राहुल का सवाल- PM ने भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या किया?

हिमंता ने कहा कि कर्नाटक बीजेपी ने एक बहुत ही साहसिक प्रतिबद्धता जताई है और मुझे यकीन है कि बीजेपी कर्नाटक का ये घोषणापत्र या प्रतिबद्धता पूरे देश में यूसीसी के कार्यान्वयन की राष्ट्रव्यापी मांग की शुरूआत करेगी। राष्ट्रव्यापी एनआरसी समय की मांग है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होसपेट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को भगवान राम से दिक्कत थी और अब उसे ‘जय बजरंग बली’ कहने वालों से दिक्कत है। मोदी ने कहा कि पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़