Himachal Pradesh में भारी ट्रैफिक से बचने के लिए युवक ने SUV को नदी में उतारा, Video Viral होने के बाद अब हुआ एक्शन
भारी ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करने के लिए युवक ने अपनी थार गाड़ी को रोड़ पर ना चलाकर उसे नदी में उतार दिया। रोड़ की जगह नदी पार कर युवक चला गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
सर्दियों के दौरान छुट्टियों में लोग आमतौर पर पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी को देखने के लिए पहाड़ों का रुख करते है। हिल स्टेशनों पर इन दिनों भारी भीड़ देखने को मिलती है। दिल्ली और एनसीआर से आमतौर पर लोग छुट्टियां मनाने पहाड़ी शहरों में पहुंचते है। इस दौरान हिल स्टेशनों पर भी पर्यटकों की भारी भीड़ होने लगती है। कई बार देखा गया है कि पहाड़ी रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऐसा ही कुछ क्रिसमस के एक दिन पहले भी हुआ जब हिमाचल प्रदेश की प्रमुख जगहों पर लोग पहुंचने लगे, जिससे हर तरफ लोगों का जनसैलाब देखने को मिला। इस जनसैलाब का असर मनाली में भी दिखा। इसके साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या और लंबी कतार भी मनाली में देखने को मिली। इस जाम की कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। इसी बीच इस जाम से बचने के लिए एक युवक ने ऐसा रास्ता अपनाया की अब उसे परेशानी उठानी पड़ गए है।
थार के ड्राइवर ने नदी में चलाई गाड़ी
भारी ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करने के लिए युवक ने अपनी थार गाड़ी को रोड़ पर ना चलाकर उसे नदी में उतार दिया। रोड़ की जगह नदी पार कर युवक चला गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवक का चालान काटा है। थार गाड़ी का युवक लाहौल स्पीति में चंद्रा नदी को पार कर रहा था।
12 हजार से अधिक वाहन पहुंचे
पुलिस का कहना है कि क्रिसमस से एक दिन पहले यानी 24 दिसंबर को यहां 12 हजार से अधिक वाहन गुजरे है। इसमें 65 हजार लोग 9.2 किलोमीटर लंबी अटल टनल से होकर गुजरे है। इससे पहले शनिवार को कुल्लू जिला पुलिस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि मनाली में लगभग 5,000-6,000 वाहन दाखिल हुए है।
अन्य न्यूज़