Himachal Pradesh: Anurag Thakur ने कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया

Anurag Thakur
प्रतिरूप फोटो
ANI

हमीरपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी दावा करती है कि मणिपुर हिंसा से ग्रस्त है और दूसरी ओर इसके नेता बिना किसी कारण पूर्वोत्तर राज्य की यात्रा कर रहे हैं।

हमीरपुर/बिलासपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने नेताओं को हिंसाग्रस्त मणिपुर भेजने और वहां हिंसा ‘भड़काने’ के लिए रविवार को कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ दल देश में शांति को देखकर खुश नहीं है। हमीरपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी दावा करती है कि मणिपुर हिंसा से ग्रस्त है और दूसरी ओर इसके नेता बिना किसी कारण पूर्वोत्तर राज्य की यात्रा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, बीते 10 दिन में मणिपुर से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है लेकिन कांग्रेस अपने नेताओं को वहां भेजकर हिंसा भड़काना चाहती है जो अस्वीकार्य नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम

उन्होंने कहा कि कुछ दल देश में शांति होने से सहज नहीं है और कांग्रेस उनमें से एक है। ठाकुर, राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए अपने हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बड़ी आपदा की स्थिति में भी आम आदमी को नहीं बख्शा और उसने डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बिलासपुर जिले का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बताया कि 11 लोगों की जान चली गई है और 359 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़