Lok Sabha Election : त्रिपुरा में सबसे अधिक मतदान, अब तक 54.47 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला

Tripura second phase voting
प्रतिरूप फोटो
ANI

केरल और पश्चिम बंगाल में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें भी मिली हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के मथुरा, राजस्थान के बांसवाड़ा और महाराष्ट्र के परभाणी में कुछ गांवों के मतदाताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया।

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों पर शुक्रवार को पहले छह घंटे में 39 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। केरल और पश्चिम बंगाल में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें भी मिली हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के मथुरा, राजस्थान के बांसवाड़ा और महाराष्ट्र के परभाणी में कुछ गांवों के मतदाताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार सर्वाधिक मतदान त्रिपुरा में दर्ज किया गया है जहां अपराह्न 1 बजे तक 54.47 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, वहीं महाराष्ट्र में सबसे कम 31.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘दूसरे चरण में अपराह्न एक बजे तक लगभग 39.13 प्रतिशत मतदान हुआ।’’ केरल में मतदान में तेजी की खबर है और 39.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। हालांकि, राज्य में कुछ मतदान बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की खबरें भी आयी हैं। राज्य में मतदान के दौरान तीन बुजुर्ग मतदाताओं और एक मतदान एजेंट की मृत्यु की खबर है। पलक्कड, अलप्पुझा और मलप्पुरम में वोट डालने के बाद एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, वहीं कोझिकोड में एक मतदान केंद्र पर बेहोश हो गए एक एजेंट की बाद में मृत्यु हो गई। कर्नाटक में एक बजे तक करीब 38.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया और मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं। 

राज्य के 14 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदान दक्षिण कन्नड में 48.10 प्रतिशत रहा जबकि सबसे कम 30.10 फीसदी मतदान बेंगलुरु सेंट्रल पर दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश में छह लोकसभा सीटों पर करीब 38.96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित तीन लोकसभा क्षेत्रों में 53.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल के एक जवान ने कथित तौर पर अपनी ‘सर्विस राइफल’ से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

महाराष्ट्र में अब तक सबसे कम मतदान हुआ है। राज्य की परभणी लोकसभा के एक गांव के निवासियों ने अतिक्रमण के मुद्दे के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया। परभणी के जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी रघुनाथ गावडे ने गांव वालों से बात की और उनसे मतदान करने की अपील की। गांव में 1,200 मतदाता हैं। पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर करीब 47.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग को 290 शिकायतें मिली हैं जिनमें से अधिकतर ईवीएम में गड़बड़ी से जुड़ी हैं। मणिपुर में एक बजे तक 54.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर 93 लाख पात्र मतदाताओं में से 33.8 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

उत्तर प्रदेश में आठ संसदीय क्षेत्रों में अब तक औसत 35.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मथुरा के चार गांव के मतदाता अपनी बुनियादी समस्याओं को लेकर जन प्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘ग्रामीणों को यह आश्वासन देकर वोट डालने के लिए राजी करने की कोशिश की जा रही है कि उनकी समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।’’ बुलंदशहर में पहासू इलाके के छोटाबास गांव में एक प्राथमिक विद्यालय में सुबह मतदान शुरू नहीं हो सका क्योंकि मतदाता एक सड़क का निर्माण नहीं होने की वजह से वोट नहीं डाल रहे थे। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे मतदान शुरू हुआ। 

शिकारपुर की उप जिलाधिकारी प्रियंका गोयल ने कहा कि ग्रामीणों ने सड़क और नाले संबंधी समस्याओं की शिकायत की है जिस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पहुंचना शुरू कर दिया है। राजस्थान में 13 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर लगभग 40.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हालांकि, बांसवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर शुरुआत में वोट डालने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। स्थानीय लोग एक बिजली संयंत्र के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ मुआवजे को लेकर कुछ मांग कर रहे हैं और उन्होंने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है। अधिकारियों के मुताबिक वे मतदाताओं को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। जम्मू में 42.88 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें: असम की पांच लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 46.31 प्रतिशत मतदान

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जनता के बीच बहुत उत्साह है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सफल लोकतंत्र का आधार है और इसलिए इसे उत्सव कहा जाता है। सारे चरण भाजपा के लिए अच्छे साबित होंगे।’’ असम में 46.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर मतदान हुआ था। पहले चरण में 62.37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था जिसमें अभी संशोधन की उम्मीद है। 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में पहले चरण में 91 सीट पर मतदान 69.43 प्रतिशत रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़