बजट में छोटे कारोबारियों की मदद की जाए और रक्षा खर्च में बढ़ोतरी हो : राहुल गांधी

 budget Rahul

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश होने से पहले सोमवार को कहा कि बजट में छोटे एवं मझोले कारोबारियों की मदद करने के साथ स्वास्थ्य और रक्षा खर्चमें बढ़ोतरीकिए जाने की जरूरत है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश होने से पहले सोमवार को कहा कि बजट में छोटे एवं मझोले कारोबारियों की मदद करने के साथ स्वास्थ्य और रक्षा खर्चमें बढ़ोतरीकिए जाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: बजट से पहले राहुल का ट्वीट, किसानों को मिले राहत, रोजगार बढ़े

उन्होंने ट्वीटकिया, “बजट -2021 में एमएसएमई, किसानों और कामगारों कीमदद की जानीचाहिएताकिरोजगारका सृजनहो सके। ” कांग्रेसनेता ने कहा, “लोगोंके जीवन बचाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्रपर खर्च बढ़ायाजाए। सीमाओंकीसुरक्षा के लिए रक्षाखर्चमें बढ़ोतरी हो।” उल्लेखनीयहै कि वित्त मंत्री सोमवार को अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करेंगी। कोरोना महामारी के बाद यह पहला बजट होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़