उत्तरकाशी के लगवाड़ा में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पायलट जख्मी
उत्तरकाशी जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान ने कहा कि निजी हेलीकॉप्टर एक नदी के तट पर उतरा। इस घटना से दो दिन पहले बाढ़ प्रभावित उत्तरकाशी जिले में राहत कार्यों में शामिल एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
देहरादून। उत्तराखंड के आपदा ग्रस्त उत्तरकाशी जिले में बचाव अभियान में शामिल एक हेलीकॉप्टर को शुक्रवार को लगवाड़ा में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सूत्रों ने बताया कि निजी कंपनी का यह हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर प्रभावित मोरी क्षेत्र के चीवा गांव जा रहा था जब कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते उसे आपात स्थिति में उतरना पड़ा। हालांकि आपात लैंडिंग के दौरान पायलट सुशांत कुमार जाना को सिर पर कुछ चोटें आईं जिसके बाद एसडीआरएफ जवानों ने उन्हें पीठ पर लादकर हैलीपैड तक पहुंचाया। वहां से जाना को देहरादून लाया गया और एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसे भी पढ़ें: एमएच-17 विमान दुर्घटना के संदिग्धों के नाम का खुलासा करने की तैयारी
उत्तरकाशी जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान ने कहा कि निजी हेलीकॉप्टर एक नदी के तट पर उतरा। इस घटना से दो दिन पहले बाढ़ प्रभावित उत्तरकाशी जिले में राहत कार्यों में शामिल एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बिजली के तारों में फंसने के चलते उसमें आग लग गई थी। इस घटना में हेलीकॉप्टर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी।
#UPDATE Uttarakhand: A relief helicopter crashed in Tikochi area near cloud burst hit Arakot, today. People on board including Pilot and Co-pilot have sustained minor injuries. pic.twitter.com/sGtwKOiFIs
— ANI (@ANI) August 23, 2019
अन्य न्यूज़