Kashmir में जमकर हुआ Snow Fall, विमान और सड़क यातायात प्रभावित, पर्यटक ले रहे बर्फबारी का मजा

kashmir snow fall
ANI

श्रीनगर और कश्मीर के अन्य हिस्सों में ताजा बर्फबारी का पर्यटक खूब लुत्फ उठा रहे हैं। प्रभासाक्षी से बातचीत में पर्यटकों ने बर्फ के साथ सेल्फी लेते हुए खुशी और आनंद व्यक्त किया। लखनऊ से आए एक पर्यटक ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि हमें कश्मीर में बर्फबारी देखने को मिली।''

कश्मीर घाटी में हिमपात के कारण आज श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, "रनवे पर से बर्फ हटाने का काम जारी है।" इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि घाटी में बर्फबारी के बाद स्थिति को सामान्य करने का काम तेजी से किया जा रहा है। अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद, विशेष रूप से घाटी में, स्थिति को सामान्य करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसकी निगरानी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘घाटी में वर्तमान में 1,200 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है तथा इसमें और वृद्धि की संभावना है। बर्फ हटाने का काम जारी है और मुख्य सड़कों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि मंत्री सकीना इटू और जावेद डार तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी स्थिति की समीक्षा के लिए जिलों का दौरा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में भारी बर्फबारी की चेतावनी, बारिश-तूफान का अलर्ट जारी

दूसरी ओर, श्रीनगर और कश्मीर के अन्य हिस्सों में ताजा बर्फबारी का पर्यटक खूब लुत्फ उठा रहे हैं। प्रभासाक्षी से बातचीत में पर्यटकों ने बर्फ के साथ सेल्फी लेते हुए खुशी और आनंद व्यक्त किया। लखनऊ से आए एक पर्यटक ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि हमें कश्मीर में बर्फबारी देखने को मिली, लोगों को अपने जीवनकाल में एक बार कश्मीर जरूर आना चाहिए।" मुंबई से आए एक अन्य पर्यटक ने कहा कि बर्फबारी के समय कश्मीर में सब कुछ जादुई हो जाता है। उन्होंने कहा, "यह हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत पल था, जब श्रीनगर में बर्फबारी शुरू हुई।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़