Karnataka के तटीय इलाकों में अगले 10 दिन भारी बारिश की संभावना, NDRF के जवान तैनात

NDRF
ANI

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने तटीय जिलों दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में अगले 10 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। केएसएनडीएमसी ने एक बयान में बताया कि तटीय जिलों में मध्यम से भारी यानी 64.5 मिलीमीटर से 115 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।

मंगलुरु। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने तटीय जिलों दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में अगले 10 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। केएसएनडीएमसी ने एक बयान में बताया कि तटीय जिलों में मध्यम से भारी यानी 64.5 मिलीमीटर से 115 मिलीमीटर बारिश हो सकती है जबकि इसी अवधि में कुछ स्थानों पर 244.4 मिलीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है। कर्नाटक के सभी तटीय जिलों में विभिन्न स्थानों पर बिजली चमकने और बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना भी है।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: अस्पताल से बाहर आते ही योगी सरकार पर बरसे चंद्रशेखर आजाद, पूछा- पिछले 24 घंटे में क्या कार्रवाई हुई

तटीय इलाकों में भारी बारिश के साथ ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं जिसके परिणामस्वरूप निचले क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ की समस्या हो सकती है। स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इन इलाकों में पानी निकालने वाले पंप और अन्य उपकरण तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ की कोई जरूरत नहीं

निगरानी केंद्र ने प्रशासन से किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) कर्मियों को तैनात करने के लिए भी कहा है। तटीय जिलों में बीते कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मछुआरों से समुद्र में ना जाने के लिए कहा है क्योंकि कर्नाटक तट पर दो जुलाई तक तूफानी मौसम में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इस दौरान लहरों की ऊंचाई तीन से 3.2 मीटर तक होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़