मानसून आने से केरल में भारी बारिश जारी, तटवर्ती क्षेत्रों में नुकसान

heavy-rains-continue-in-kerala-due-to-monsoon-losses-in-coastal-areas
[email protected] । Jun 13 2019 6:50PM

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है, ‘‘केरल तट के आसपास पश्चिम से 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी जाती है।’’

तिरुवनंतपुरम। दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय बने रहने के साथ केरल के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है। तटीय इलाकों में बारिश से पेड़ उखड़ गए हैं और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक एर्नाकुलम, अलपुझा, तिरुवनंतपुरम और कोझीकोड समेत कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के तट से नहीं टकराएगा चक्रवात वायु: मौसम विभाग 

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है, ‘‘केरल तट के आसपास पश्चिम से 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी जाती है।’’

इसे भी पढ़ें: राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा, वायु तूफान के मद्देनजर लोगों की मदद के लिए रहें तैयार

बहरहाल, तटीय इलाके के बाशिंदे ने समुद्र के पास दीवार के निर्माण में देरी को लेकर प्रशासन के उदासीन रवैये के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। यहां वलियातुरा के निकट स्थिति का जायजा लेने पहुंचे जल संसाधन मंत्री के. कृष्णाकुट्टी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। समुद्र के बढ़ते स्तर और भूमि कटाव तथा तेज लहरों के कारण वलियातुरा के निवासी परेशानी का सामना कर रहे हैं । इस इलाके में करीब 15 घर पूरी तरह तबाह हो गए और 100 घरों को नुकसान पहुंचा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़