Raigarh में भारी बारिश, तला में 287 मिलीमीटर बारिश

 Heavy rain
प्रतिरूप फोटो
ANI

स बीच, मुंबई में पिछले कुछ दिन से बारिश के कारण पवई झील में पानी सामान्य स्तर से ऊपर बह रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि झील में 545 करोड़ लीटर पानी की क्षमता है और इसमें शाम 4.45 बजे से पानी उफान पर आ गया।

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को बहुत भारी बारिश हुई और तला में दोपहर तक 287 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला कलेक्टरेट के आंकड़ों के अनुसार, म्हासला में 273 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई, वहीं मुरुड में 255 मिमी, अलीबाग में 170 मिमी, श्रीवर्धन में 131 मिमी, रोहा में 93 मिमी और मनगांव में 92 मिमी बारिश हुई।

जिले के अनेक हिस्सों में बाढ़ आने से रोहा-अलीबाग मार्ग कई घंटे तक बंद रहा। एक अधिकारी ने कहा कि महाड तालुका के लाडवाली गांव में बारिश के कारण रायगढ़ किले की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। इ

स बीच, मुंबई में पिछले कुछ दिन से बारिश के कारण पवई झील में पानी सामान्य स्तर से ऊपर बह रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि झील में 545 करोड़ लीटर पानी की क्षमता है और इसमें शाम 4.45 बजे से पानी उफान पर आ गया। इस झील का पानी पीने योग्य नहीं है और इसका उपयोग उद्योगों में किया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़