'उनपर ED की जांच चल रही थी, वह दबाव में थे', राजकुमार आनंद के BJP में शामिल होने पर बोली AAP

Saurabh bhardwa
ANI
अंकित सिंह । Jul 10 2024 7:57PM

राज कुमार आनंद के भाजपा में शामिल होने पर आप की प्रतिक्रिया आई है। दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजकुमार आनंद के ऊपर ED की जांच चल रही थी। वह दबाव में थे। उनके पार्टी छोड़ने के बाद हमने कहा था कि वह जल्द ही BJP में शामिल हो जाएंगे और आज वह बीजेपी में शामिल हो गए।

छतरपुर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर और दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दलित समुदाय से आने वाले आनंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री थे। इस साल अप्रैल में उन्होंने उत्पाद शुल्क मामले में पार्टी के संयोजक की गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आप छोड़ दी थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टी में दलित विधायकों और पार्षदों को उचित सम्मान नहीं दिया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: 'मुझे शर्मिंदा किया गया, बदनाम किया गया', कोर्ट में बोलीं स्वाति मालीवाल, मेरी जान को खतरा, बिभव को बचा रहे केजरीवाल

राज कुमार आनंद के भाजपा में शामिल होने पर आप की प्रतिक्रिया आई है। दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजकुमार आनंद के ऊपर ED की जांच चल रही थी। वह दबाव में थे। उनके पार्टी छोड़ने के बाद हमने कहा था कि वह जल्द ही BJP में शामिल हो जाएंगे और आज वह बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पार्टी छोड़ी थी, उसी समय उनके साथ बीजेपी के लिए काम करने वाले लोग थे। वह शुरू से बीजेपी में शामिल होना चाहते थे और आज हो गये। 

इसे भी पढ़ें: BSP छोड़ बीजेपी में शामिल हुए केजरीवाल के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद, छतरपुर विधायक ने भी छोड़ी AAP

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि दलित कमजोर नहीं हैं और उन्हीं के कारण भाजपा (लोकसभा चुनाव में) 250 से भी कम सीटों पर सिमट गयी। भारद्वाज ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव ने बता दिया कि विपक्ष की डराने-धमकाने और उसे बदनाम करने की बीजेपी रणनीति अब काम नहीं करने वाली है। अब विपक्ष मज़बूत है और आने वाले दिनों में और भी मज़बूत होगा। विपक्ष सरकार के जनविरोधी फ़ैसलों पर सवाल उठाएगा और जनता की आवाज़ को बुलंद करेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़