Haryana: डेढ़ लाख की रिश्वत लेते खनन अधिकारी समेत दो गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 14 2024 11:52AM
राजेश की शिकायत पर यह गिरफ्तारी की गयी है। अधिकारी ने बताया कि खनन अधिकारी की पहचान मोहित के तौर पर की गयी है जबकि मध्यस्थ की पहचान नवीन के रूप में की गयी है।
हरियाणा के जींद जिले के मोहनगढ़ छापड़ा गांव में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बीती रात छापेमारी कर ईंट-भट्ठा मालिक से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते खनन अधिकारी तथा मध्यस्थ को रंगे हाथों काबू किया है।
एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्तर गांव निवासी राजेश की शिकायत पर यह गिरफ्तारी की गयी है। अधिकारी ने बताया कि खनन अधिकारी की पहचान मोहित के तौर पर की गयी है जबकि मध्यस्थ की पहचान नवीन के रूप में की गयी है। एसीबी के निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि ईंट भठ्ठे के मालिक से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते दोनों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़