Haryana: Nayab Singh Saini का कांग्रेस पर बड़ा वार, बोले- भूपेंद्र हुड्डा ने लूटा किसानों की जमीन, रॉबर्ट वाड्रा को दे दिया

Nayab Singh Saini
ANI
अंकित सिंह । Sep 30 2024 2:56PM

सैनी ने लोगों से आग्रह किया कि वे बीजेपी को वोट दें। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों की जमीन लूट ली और उन्हें (रॉबर्ट वाड्रा) को दे दिया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने राज्य के विकास के लिए बहुत काम किया है।

हरियाणा में चुनाव को लेकर प्रचार अपने अंतीम चरण में है। भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। दोनों दल एकदूसरे पर हमलावर है। इन सबके बीच सीएम नायब सिंह सैनी ने भाजपा के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। नायब सिंह सैनी ने कहा कि जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, बीजेपी के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार किसी राजनीतिक दल (कांग्रेस) को दो बार अपना घोषणापत्र जारी करते देखा है। आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हरियाणा आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Haryana में बोले CM Yogi, कांग्रेस ने तुष्टीकरण की हदें पार की, विकास के नाम अपने परिवार को आगे बढ़ाया

इसके साथ ही सैनी ने लोगों से आग्रह किया कि वे बीजेपी को वोट दें। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों की जमीन लूट ली और उन्हें (रॉबर्ट वाड्रा) को दे दिया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने राज्य के विकास के लिए बहुत काम किया है। भाजपा नेता ने कहा कि विदेशी धरती पर आरक्षण विरोधी बयान देने वाले राहुल गांधी 2-3 दिन के राजनीतिक दौरे पर हरियाणा आ रहे हैं। हरियाणा एक अच्छी जगह है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने हरियाणा का चहुंमुखी विकास किया है। इसलिए उन्हें यहां आकर घूमना-फिरना चाहिए, अपना पर्यटन करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Haryana में बोले Rahul Gandhi, दिल्ली में मोदी नहीं, अडानी की सरकार है, हम किसानों और गरीबों की...

उन्होंने कहा कि हरियाणा का युवा उनसे पूछेगा कि वह हुड्डा राज में हुए 'खर्ची, पार्ची' पर चुप क्यों हैं? हरियाणा के दलित पूछेंगे कि आरक्षण का विरोध करने के बाद वह कौन सा मुंह लेकर हरियाणा में आये हैं? राहुल गांधी को इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए। सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कोई अंदरूनी कलह नहीं है और उनकी पार्टी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाएगी क्योंकि मतदाता कांग्रेस की ‘‘झूठ की दुकान’’ को स्थापित नहीं होने देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़