हरियाणा ने सीमाएं खोल दी हैं, जरूरत पड़ी तो फिर से पाबंदियां लगाई जा सकती हैं: अनिल विज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 1 2020 8:43PM
विज ने कहा कि सीमाओं पर हालात की रोजाना समीक्षा की जाएगी। मंत्री ने पत्रकारों से कहा, केन्द्र ने कहा है कि राज्यों के भीतर और एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच लोगों तथा सामान की आवाजाही पर कोई रोक नहीं रहेगी। हालांकि उसने राज्यों को यह अधिकार भी दिया है कि वे हालात की खुद समीक्षा कर उसी हिसाब से फैसले ले सकते हैं।
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि केन्द्र के ताजा दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य की सीमाओं को खोल दिया गया है, लेकिन जररूत पड़ी तो सरहदों पर दोबारा पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। विज ने कहा कि सीमाओं पर हालात की रोजाना समीक्षा की जाएगी। मंत्री ने पत्रकारों से कहा, केन्द्र ने कहा है कि राज्यों के भीतर और एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच लोगों तथा सामान की आवाजाही पर कोई रोक नहीं रहेगी। हालांकि उसने राज्यों को यह अधिकार भी दिया है कि वे हालात की खुद समीक्षा कर उसी हिसाब से फैसले ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: शिवसेना का कटाक्ष, PM मोदी सक्षम नेता लेकिन गलतियों को कौन सुधारेगा
गृह मंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा, हम रोजाना हालात की समीक्षा करेंगे।जरूरत पड़ने पर हमें फैसले लेने का अधिकार है और हम फैसले लेंगे भी। हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन के अगले चरण के लिये रविवार को ताजा दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिनमें एक जून से दिल्ली से लगी सीमा समेत सभी सीमाओं को खोलने की अनुमति दी गई थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़