साइकिल की सवारी कर स्वास्थ्य मंत्रालय पहुंचे हर्षवर्द्धन, संभाला कार्यभार
साइकिल से निर्माण भवन स्थित अपने कार्यालय पहुंचे हर्षवर्द्धन ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के क्रियान्वयन को मजबूत करने की होगी।
नयी दिल्ली। डॉक्टर हर्षवर्द्धन ने सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया। वर्ष 2014 में भी उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन बाद में मंत्रालय जगत प्रकाश नड्डा को सौंप दिया गया था।
Delhi: Dr Harsh Vardhan arrives at Ministry of Health and Family Welfare on a bicycle, to take charge as the Union Minister for Health & Family Welfare. pic.twitter.com/8T6WVJtef1
— ANI (@ANI) June 3, 2019
साइकिल से निर्माण भवन स्थित अपने कार्यालय पहुंचे हर्षवर्द्धन ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के क्रियान्वयन को मजबूत करने की होगी।
इसे भी पढ़ें: रविशंकर प्रसाद ने दूरसंचार मंत्री का पदभार ग्रहण किया
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि देश के किसी भी कोने में रहने वाले व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिले। उन्होंने कहा, ‘‘पीएम-जेएवाई की शुरुआत से अभी तक 27 लाख लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। लेकिन अभी तक बहुत लोगों को इसकी जानकारी नहीं है।’’
अन्य न्यूज़