विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में डॉ हर्षवर्धन का पूरा हुआ कार्यकाल
WHO एक्जीक्यूटीव बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का कार्यकाल पूरा हुआ। केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य के कार्यवाहक महानिदेशक डॉ. पैट्रिक अमोथ को डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया। केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य के कार्यवाहक महानिदेशक डॉ. पैट्रिक अमोथ को डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डब्ल्यूएचओ की ओर से स्वास्थ्य मंत्री को तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया है। दरअसल हर साल यह सम्मान दिया जाता है जो डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार और विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कारों के नाम से जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें: धूम्रपान करने वालों में गंभीर बीमारियों, कोविड से मौत का अधिक खतरा: हर्षवर्धन
WHO महानिदेशक ने ट्वीट कर योगदान को किया याद
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक अधनम टेड्रोस ने ट्वीट करते हुए कहा कि तंबाकू के लिए विशेष मान्यता के साथ भारतीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पुरस्कृत करते हुए खुशी हो रही है। ई-सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के लिए 2019 के राष्ट्रीय कानून में उनका योगदान उल्लेखनीय है।
Pleased to award @drharshvardhan, 🇮🇳 Health Minister, with the special recognition for tobacco control. His leadership was instrumental in the 2019 national legislation to ban E-cigarettes & heated tobacco products. Thank you, Minister! https://t.co/VsDIL5ATFS #WorldNoTobaccoDay pic.twitter.com/IthC31PJau
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) May 31, 2021
अन्य न्यूज़