एक राज्य के मामले को दूसरे राज्य द्वारा CBI को सौंपा जाना, पहले कभी नहीं देखा: अधीर रंजन चौधरी

अधीर

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ‘अस्वाभाविक मृत्यु’ के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में सीबीआई जांच को ‘मंजूरी देते’ हुये कहा कि इस मामले में दर्ज किसी अन्य प्रकरण की जांच भी यही एजेंसी करेगी।

नयी दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच का रास्ता साफ करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक राज्य द्वारा दूसरे राज्य के मामले को सीबीआई को सौंपे जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि बिहार सरकार इस मामले को सीबीआई के पास भेजने के लिए सक्षम है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने कहा कि जिस मुंबई पुलिस ने 26/11 हमले के आतंकवादी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा था, उसे जांच पूरा करने का मौका तो देना चाहिए था। 

इसे भी पढ़ें: सुशांत मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर बोले मनोज तिवारी, यह देश में न्याय की जीत है

चौधरी ने कहा, ‘‘यह बहुत ही अजीब है। किसी ने कभी नहीं देखा था कि एक राज्य के मामले को दूसरा राज्य सीबीआई को सौंप रहा है।’’ उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ‘अस्वाभाविक मृत्यु’ के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में सीबीआई जांच को ‘मंजूरी देते’ हुये कहा कि इस मामले में दर्ज किसी अन्य प्रकरण की जांच भी यही एजेंसी करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़