ज्ञानवापी प्रकरण पर वाराणसी कोर्ट में 45 मिनट तक हुई सुनवाई, मंगलवार को आएगा फैसला
वाराणसी की जिला कोर्ट में सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई हुई। आपको बता दें कि वाराणसी जिला कोर्ट में करीब 45 मिनट तक सुनवाई हुई और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जिसको लेकर 24 मई दिन मंगलवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।
लखनऊ। वाराणसी की जिला कोर्ट में सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई हुई। आपको बता दें कि वाराणसी जिला कोर्ट में करीब 45 मिनट तक सुनवाई हुई और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जिसको लेकर 24 मई दिन मंगलवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिला कोर्ट मंगलवार को सुनवाई की प्रक्रिया पर अपना फैसला सुना सकती है कि आखिर किस आधार पर आगे की सुनवाई होगी और सुनवाई किस दिन की जाएगी इत्यादि।
Gyanvapi Mosque matter | Hearing of the arguments complete, Varanasi court reserves the decision until tomorrow. #UttarPradesh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2022
इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में तारिक फतह का बड़ा बयान, चोरी की जमीन पर मस्जिद बनाना इस्लाम में उचित नहीं
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने बताया कि आज कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रखा है, इस आधार पर कि इस मामले की आगे की प्रक्रिया क्या होगी। अगली तारीख सुनवाई की क्या होगी। इस पर फैसला कल आएगा। एक प्रक्रिया बनाई जाएगी उसके आधार पर ही इस मामले की सुनवाई आगे होगी।
इसे भी पढ़ें: काशी विश्ननाथ महंत का दावा, वजूखाने के नीचे है एक और शिवलिंग, नया मुकदमा होगा दाखिल
काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई हुई। पुलिस ने बताया कि 19 काउंसिल और 4 याचिकाकर्ताओं सहित केवल 23 लोगों को कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति दी गई। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले को वाराणसी जिला कोर्ट को ट्रांसफर किया था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 8 हफ्तों के भीतर सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया था।
Gyanvapi row | The hearing was completed & the decision has been kept reserved. The next date of hearing will be given. We had given an application to provide us with CD and photographs of the report submitted by the commission: Advocate Vishnu Jain, representing the Hindu side pic.twitter.com/gTcfzgr3xS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2022
अन्य न्यूज़