Gyanvapi Masjid ASI Survey: जब रिपोर्ट आएगी, तब निष्कर्ष का पता चलेगा, ASI की टीम ने दी संयम बरतने की सलाह

Gyanvapi
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 7 2023 3:42PM

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि यह मान लेना गलत है कि हर दिन कोई नई खोज होगी। जैन ने संवाददाताओं से कहा कि सर्वे शाम 5 बजे तक चलेगा। यह एक वैज्ञानिक सर्वेक्षण है, जो अधिवक्ता आयोग के सर्वेक्षण से अलग है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सोमवार को चौथे दिन वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद वाले परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मस्जिद एक मंदिर के ऊपर बनाई गई थी या नहीं। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि यह मान लेना गलत है कि हर दिन कोई नई खोज होगी। जैन ने संवाददाताओं से कहा कि सर्वे शाम 5 बजे तक चलेगा। यह एक वैज्ञानिक सर्वेक्षण है, जो अधिवक्ता आयोग के सर्वेक्षण से अलग है। यह सोचना गलत है कि हर दिन कुछ नया खोजा जाएगा क्योंकि संरचना और वास्तुकला का विस्तृत वैज्ञानिक अध्ययन हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी परिसर में तीसरे दिन भी शाम पांच बजे तक चला सर्वे, मुस्लिम पक्ष ने फिर दी बहिष्कार की चेतावनी

उन्होंने कहा कि जब एएसआई रिपोर्ट आएगी तब हमें निष्कर्ष पता चलेगा। एएसआई की रिपोर्ट में सबकुछ आ जाएगा। सील किए गए क्षेत्र को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वेक्षण किया जा रहा है। मामले में पांच हिंदू वादी में से एक मंजू व्यास ने अदालत के आदेश पर चल रहे सर्वेक्षण पर संतुष्टि व्यक्त की और कहा कि एएसआई टीम अपना काम अच्छी तरह से कर रही है। मुस्लिम पक्ष ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर यह अफवाह फैलाई गई कि हिंदू धार्मिक प्रतीक और वस्तुएं मिली हैं तो वे पूरी प्रक्रिया का बहिष्कार करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Gyanvapi ASI Survey: अगले राउंड के सर्वे की शुरुआत, अबतक साफ हुआ तहकाना, जाने पूरी अपडेट यहां...

ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने रविवार को आरोप लगाया कि मीडिया के एक वर्ग ने शनिवार को अफवाहें फैलाईं कि उस दिन 'तहखाना' (तहखाने) के सर्वेक्षण के दौरान, मूर्तियां, 'त्रिशूल' और 'कलश' मिले। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे कृत्यों पर काबू नहीं पाया गया तो मुस्लिम पक्ष एक बार फिर सर्वेक्षण कार्य का बहिष्कार करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वेक्षण पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह अतीत के घावों को फिर से हरा देगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़