गुरुग्राम : जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 12 2024 9:46AM
कौशल चौधरी और अमित डागर गिरोह की ओर से कथित तौर पर काम करते हुए मनीषा ने होटल मालिक से फोन पर कहा कि पैसे नहीं मिलने पर वे होटल पर गोलीबारी कर देंगे। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस ने सोमवार को जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा को एक होटल मालिक से दो करोड़ रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कौशल चौधरी और अमित डागर गिरोह की ओर से कथित तौर पर काम करते हुए मनीषा ने होटल मालिक से फोन पर कहा कि पैसे नहीं मिलने पर वे होटल पर गोलीबारी कर देंगे। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को मनीषा को शहर की एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़