गुजरात के सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर बनेगा रेलवे स्टेशन, यहां देखिए तस्वीरें

Railway Station
Twitter
निधि अविनाश । Jul 20 2022 12:39PM

देशभर के स्टेशन ऐसे है जिन्हें भारतीय संस्कृति की तरह दर्शाया जा रहा है। तीर्थ स्थल माने जाने वाला सोमनाथ मंदिर पर हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते है और भगवान शिव के दर्शन करते है। रेलवे स्टेशन बनने के बाद पर्यटकों का काफी सुविधाएं दी जाएगी।

गुजरात के गिर में स्थित सोमनाथ मंदिर के पास बने एक रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। केंद्रीय उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने हाल ही में इसकी जानकारी दी है। उनके मुताबिक यह स्टेशन सोमनाथ मंदिर की थीम पर तैयार किया जाएगा। बता दें कि इसकी पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर सोमनाथ रेलवे स्टेशन के डिजाइन की तस्वीरें शेयर की हैं। रेलवे ने लिखा -  'श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर से प्रेरित होकर, पुनर्विकसित होने वाले सोमनाथ रेलवे स्टेशन का प्रस्तावित डिजाइन परंपरा, संस्कृति और आधुनिकता का समावेश प्रदर्शित करता है'।

इसे भी पढ़ें: महंगाई व अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

देशभर के स्टेशन ऐसे है जिन्हें भारतीय संस्कृति की तरह दर्शाया जा रहा है। तीर्थ स्थल माने जाने वाला सोमनाथ मंदिर पर हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते है और भगवान शिव के दर्शन करते है। रेलवे स्टेशन बनने के बाद पर्यटकों का काफी सुविधाएं दी जाएगी। बता दें कि रेलने ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें एक सोमनाथ मंदिर की थीम पर बना हुआ स्टेशन नजर आ रहा है जो काफी चमक भी रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टेशन के पुनर्विकास में लगभग 134 करोड़ का खर्चा आएगा। अनुमान तो यह भी लगाया जा रहा है कि मंदिर की थीम पर तैयार किया जा रहा रेलवे स्टेशन को बनने में लगऊग 2 साल लग सकते हैं। यह गुजरात की समृद्ध संस्कृति-सभ्यता को दर्शाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़