साल के पहले दिन गुजरात सरकार का फैसला, मिलेगा 34वां जिला

Gujarat government
ANI
अभिनय आकाश । Jan 1 2025 4:12PM

थराद वाव-थराद के जिला मुख्यालय के रूप में कार्य करेगा। गुजरात सरकार ने कहा कि जिले को दो भागों में विभाजित किया जाएगा- वाव-थराद और बनासकांठा। प्रशासनिक, भौगोलिक और आर्थिक सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, पालनपुर बनासकांठा जिले का मुख्यालय बना रहेगा, और थराद नए वाव के मुख्यालय के रूप में काम करेगा।

गुजरात कैबिनेट ने बुधवार को राज्य में वाव-थराद नाम से एक नया जिला बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पहले से मौजूद बनासकांठा जिले से वाव-थराद को अलग करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई। बनने के बाद यह राज्य का चौंतीसवां जिला होगा। जानकारी के मुताबिक, प्रशासनिक और भौगोलिक चुनौतियों को कम करने और सरकारी सेवाओं को जनता तक अधिक कुशलता से पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के बनासकांठा में टैंकर और लग्जरी बस की टक्कर, 3 की मौत, 20 घायल

थराद वाव-थराद के जिला मुख्यालय के रूप में कार्य करेगा। गुजरात सरकार ने कहा कि जिले को दो भागों में विभाजित किया जाएगा- वाव-थराद और बनासकांठा। प्रशासनिक, भौगोलिक और आर्थिक सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, पालनपुर बनासकांठा जिले का मुख्यालय बना रहेगा, और थराद नए वाव के मुख्यालय के रूप में काम करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़