Gujarat सरकार ने दो साल में शेरों के संरक्षण पर 277 करोड़ रुपये खर्च किए

Gir National Park
प्रतिरूप फोटो

शेरों के संरक्षण के लिए 2020 में यह परियोजना शुरू की गई थी। पटेल ने बताया कि राज्य सरकार ने 2022 और 2023 में शेरों के संरक्षण पर 277.93 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

गांधीनगर। गुजरात सरकार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में बताया कि गिर और ग्रेटर गिर क्षेत्रों में शेरों के संरक्षण पर पिछले दो साल में 277 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए। वन और पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेश पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जूनागढ़ में ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के तहत राष्ट्रीय वन्यजीव रोग निदान और रेफरल केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है। शेरों के संरक्षण के लिए 2020 में यह परियोजना शुरू की गई थी। पटेल ने बताया कि राज्य सरकार ने 2022 और 2023 में शेरों के संरक्षण पर 277.93 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़