'आशा मत खोना', दुर्घटना में बाल-बाल बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का खत वायरल

Varun Singh
निधि अविनाश । Dec 10 2021 4:07PM

ग्रुप कैप्टन सिंह के पत्र में आगे लिखा हैं कि, 'आप सभी को अपने मन की आवाज सुननी चाहिए। आप किसी भी क्षेत्र में बेस्ट हो सकते हैं, वो चाहे कला, संगीत, ग्राफिक डिजाइन, साहित्य कुछ भी हो सकता है। आप जो भी काम करें उसमें अपना हमेशा बेस्ट दे।

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हादसे के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस दुर्घटना में एकमात्र जिंदगी की जंग लड़ रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की एक पत्र काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि, यह खत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आखिर क्या खास है इस खत में? दरअसल, वरुण सिंह ने यह खत अपने स्कूल के प्रिंसिपल को लिखा है जिसमें वह छात्रों को औसत दर्जे का होना ठीक होता है की बात कर रहे है। वरूण सिंह का खत लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के कहर से लेकर किसान आंदोलन के स्थगन तक, यह हैं साल 2021 की बड़ी घटनाएं

सिंह के पत्र में आगे लिखा है कि, हर सेक्टर में बेहतर करने की उम्मीद रखने वाली दुनिया में औसत दर्जें का होना एक नॉर्मल चीज है। स्कूल में हर कोई श्रेष्ठ नहीं होता है और सभी से 90 फीसदी अंक लाने की उम्मीद नहीं का जा सकती है। अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो यह एक उपलब्धि है और इस चीज की सराहना करनी चाहिए लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पाते है तो यह मत सोचिए कि आप औसद दर्जे में आते है। हो सकता है कि आप स्कूल में औसत दर्जे के छात्र हो लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है कि जीवन में आने वाली हर चीज ऐसी ही होगी। छात्र को स्कूल के नंबर से अपना भविष्य नहीं देखना चाहिए। 

सभी को सुननी चाहिए मन की आवाज

ग्रुप कैप्टन सिंह के पत्र में आगे लिखा हैं कि, 'आप सभी को अपने मन की आवाज सुननी चाहिए। आप किसी भी क्षेत्र में बेस्ट हो सकते हैं, वो चाहे कला, संगीत, ग्राफिक डिजाइन, साहित्य कुछ भी हो सकता है। आप जो भी काम करें उसमें अपना हमेशा बेस्ट दे। कभी यह सोचकर रात को सोने मत जाइये कि आपने किसी काम को करने में कम कोशिश की है"।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़