रोहित शर्मा को कॉमेडियन बन जाना... BGT हारने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारतीय कप्तान को मारा ताना

Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 6 2025 2:33PM

ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व ओपनर साइमन कैटिच का मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म हो चुका है। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेला। ऐसे में उनके रिटायरमेंट की रिपोर्ट्स आई थीं, लेकिन रोहित ने इनको ये कहकर खारिज कर दिया था कि वह कहीं नहीं जा रहे।

10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लोगों के पैर जमीन पर नहीं टिक रहे हैं। टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 1-3 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कई दिग्गजों के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व ओपनर साइमन कैटिच का मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म हो चुका है। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेला। ऐसे में उनके रिटायरमेंट की रिपोर्ट्स आई थीं, लेकिन रोहित ने इनको ये कहकर खारिज कर दिया था कि वह कहीं नहीं जा रहे। इस पर साइमन कैटिच ने कहा है कि रोहित को अब क्रिकेट के बजाय स्टैंड-अप कॉमेडी करनी चाहिए। 

साइमन कैटिच ने बीजीटी के ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा कि, अगर आप नंबर्स को देखें, तो वे बहुत ही निंदनीय हैं। हमने इसे इस टेस्ट मैच के दौरान ये देखे। टेस्ट से बाहर होना उनके लिए बहुत ही निस्वार्थ था। मैंने उस इंटरव्यू में देखा, बहुत अच्छी तरह से बात की। इसमें कोई संदहे नहीं है कि क्रिकेट खेलने के बाद स्टैंडअप कॉमेडी में उनका भविष्य है, क्योंकि उनका ह्यूमर बहुत अच्छा था। हालांकि, रोहित के बैठने से टीम इंडिया को फायदा नहीं हुआ, क्योंकि उनकी जगह आए शुभमन गिल फ्लॉप साबित हुए और टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हार मिली और भारत ने बीजीटी 3-1 से गंवा दिया।

कैटिच ने रोहित शर्मा को लेकर आगे कहा कि, केवल वही जानता है कि 37 साल की उम्र में उसके पास फिर से खेलने की भूख और इच्छा शक्ति है या नहीं। इ्ंग्लैंड के खिलाफ सीरीज आसान नहीं होने वाली है। इंग्लैंड अपने रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उनके पास कुछ अच्छे युवा तेज गेंदबाज हैं। गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि अगर वह इस दौरे पर जाने का फैसला करता है और भारतीय चयनकर्ता उसे सबसे पहले चुनते हैं तो ये कठिन दौरा होगा। ये नंबर्स पढ़ने लायक भी नहीं हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़