राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शहीद विवेक कुमार के के पैतृक गांव जाकर परिजनों से भेंट की

Governor Rajendra Vishwanath Arlekar

लांस नायक विवेक कुमार 8 दिसम्बर को तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट हेलीकाॅप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे। इस त्रासदी में देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 वीर जवानों को भी राष्ट्र ने खो दिया। वह पिछले डेढ़ बर्ष से सीडीएस विपिन रावत की सुरक्षा में बतौर निजी सुरक्षा अधिकारी तैनात थे

शिमला ।  राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर उपमंडल के तहत अप्पर ठेहडू गांव में शहीद लांस नायक विवेक कुमार के घर जाकर उनके परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना दी।

लांस नायक विवेक कुमार 8 दिसम्बर को तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट हेलीकाॅप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे। इस त्रासदी में देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 वीर जवानों को भी राष्ट्र ने खो दिया। वह पिछले डेढ़ बर्ष से सीडीएस विपिन रावत की सुरक्षा में बतौर निजी सुरक्षा अधिकारी तैनात थे और डेढ़ बर्ष से दिल्ली में ही उनकी पोस्टिंग थी।

इसे भी पढ़ें: पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सबसे ऊपर : कश्यप

आर्लेकर ने कहा कि शहीद विवेक कुमार हिमाचल के वीर सपूत है और देश को उनकी शहादत पर हमेशा गर्व रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश शहीद के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में शामिल है। उन्होंने कहा कि शहीद विवेक समाज के लिये प्रेरणा का स्रोत हैं। जयसिंहपुर के विधायक रविन्दर धीमान, उपायुक्त कांगड़ा डॅा.निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़