Arunachalसरकार का नजरिया केंद्रीय बजट की सात प्राथमिकताओं के अनुरूप : राज्यपाल

even priorities of the Union Budget
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि टीम अरुणाचल शासन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता की ओर प्रयासरत रही है, चाहे वह शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा हो, कृषि और बागवानी हो, सड़क, रेल, वायु और डिजिटल क्षेत्रों में संपर्कता तथा पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन हो।

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक ने सोमवार को कहा कि राज्य के लिए पेमा खांडू सरकार का दृष्टिकोण एक समृद्ध, समावेशी और विकसित समाज के निर्माण के लिए केंद्रीय बजट 2023-24 में उल्लिखित सात प्राथमिकताओं (सप्तऋषि) के अनुरूप है। विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि टीम अरुणाचल शासन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता की ओर प्रयासरत रही है, चाहे वह शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा हो, कृषि और बागवानी हो, सड़क, रेल, वायु और डिजिटल क्षेत्रों में संपर्कता तथा पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन हो।

उन्होंने कहा, “सरकार के छह स्तंभ - शासन सुधार और विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन , सिनर्जी और कन्वर्जेंस , स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश , मानव पूंजी में निवेश , आत्मनिर्भर अरुणाचल प्रदेश और पर्यावरण संरक्षण और जलवायु अनुकूल विकास - केंद्रीय बजट में अपनाई गई प्राथमिकताओं के साथ बहुत अच्छी तरह से मेल खाते हैं।” पिछले साल 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डोनी पोलो हवाई अड्डे के उद्घाटन को एक “ऐतिहासिक घटना” बताते हुए परनाइक ने कहा कि राज्य के भौतिक बुनियादी ढांचे में पिछले सात वर्षों के दौरान काफी प्रगति हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़