मत्स्य पालन क्षेत्र के विकास के लिए सरकार उच्च स्तरीय समिति गठित करेगी

Fisheries
प्रतिरूप फोटो
creative common

बयान के अनुसार, समिति नियमित बैठकें करेगी और खाका तैयार करेगी। चौहान ने कहा कि वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए राज्य सरकारों और अन्य हितधारकों को एकजुट करने की आवश्यकता है।

सरकार ने मत्स्य पालन क्षेत्र के और विकास के लिए खाका तैयार करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का रविवार को निर्णय लिया। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह के बीच यहां कृषि भवन में हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मत्स्य पालन के क्षेत्र में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा किए गए अनुसंधान पर प्रकाश डालते हुए चौहान ने छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए ‘मॉडल फार्म’ विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कृषि मंत्रालय ने बयान में कहा, “इस संबंध में मत्स्य पालन के क्षेत्र में मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय तथा आईसीएआर के वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है।”

बयान के अनुसार, समिति नियमित बैठकें करेगी और खाका तैयार करेगी। चौहान ने कहा कि वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए राज्य सरकारों और अन्य हितधारकों को एकजुट करने की आवश्यकता है। बैठक में मत्स्य पालन सचिव अभिलक्ष लिखी, आईसीएआर के महानिदेशक हिमांशु पाठक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़