ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रयासरत

Anil Vij

विज ने बताया कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए जिलों में 47 मोबाइल चिकित्सा इकाइयों (एमएमयू) की खरीद और तैनाती भी की है। साथ ही 26 उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस और 16 नवजात देखभाल एम्बुलेंस खरीदने की प्रक्रिया जारी है।

चंडीगढ़ ।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  अनिल विज ने कहा कि अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 की अवधि के दौरान कुल 3,86,946 रोगियों को एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 635 एम्बुलेंस चल रही हैं।  विज ने बताया कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए जिलों में 47 मोबाइल चिकित्सा इकाइयों (एमएमयू) की खरीद और तैनाती भी की है। साथ ही 26 उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस और 16 नवजात देखभाल एम्बुलेंस खरीदने की प्रक्रिया जारी है।

 

सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला-2022 की तैयारियां समय पर सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक में शामिल नए खेलों के अनुसार खिलाड़ियों को तैयार करें प्रशिक्षक- दुष्यंत चौटाला

आगामी 19 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले ‘35वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला-2022’ के दौरान जम्मू कश्मीर थीम राज्य होगा तथा उज्बेकिस्तान फॉरेन पार्टनर होगा। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मेले की सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने बताया गया कि कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस मेला की तैयारियां की जा रही हैं। मेले का समय बाद दोपहर 12.30 से 9.30 बजे तक रहेगा जबकि शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिन यह प्रातः 11.00 बजे रहेगा। 

 

NMMS परीक्षा का आयोजन 20 मार्च को, परीक्षार्थी आज से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ,भिवानी द्वारा "राष्ट्रीय मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप" (NMMS) परीक्षा का आयोजन 20 मार्च, 2022 (रविवार) को किया जा रहा है। इस परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षार्थी 11 मार्च, 2022 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि पात्र परीक्षार्थी आधार नम्बर व जन्म तिथि भरकर अपना प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) पर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढक़र व समझकर उनका पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली के निर्देशानुसार केन्द्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैं।

उन्होंने  बताया कि ऐसे नेत्रहीन/अशक्त परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने मे असमर्थ हैं तथा उनकी अशक्तता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण-पत्र में 40 प्रतिशत या इससे अधिक प्रमाणित की गई है व लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं। ऐसे परीक्षार्थी लेखक के लिए सम्बन्धित विद्यालय के प्राचार्य/प्रतिनिधि लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेजों/प्रलेखों जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो (एक सत्यापित) फोटोयुक्त पहचान-पत्र/आधार कार्ड इत्यादि एवं स्थाई व अस्थायी पता सहित परीक्षा से दो दिन पूर्व लेखक की स्वीकृति बोर्ड मुख्यालय की विशेष परीक्षा सैल से लेना सुनिश्चित करेंगे। बोर्ड कार्यालय की स्वीकृति के बिना परीक्षार्थी के लेखक को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़