धारा 370 पर सरकार ने लिया ऐतिहासिक एवं साहसिक निर्णय: नाईक

government-has-taken-historic-and-bold-decision-on-article-370-naik
[email protected] । Aug 5 2019 1:16PM

राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रस्ताव पेश करना ऐतिहासिक एवं साहसिक निर्णय है..भारत एक है।’’सरकार ने सोमवार को एक विधेयक पेश किया जिसमें जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर डिविजन और लद्दाख के रूप में विभाजित करने का प्रस्ताव दिया गया है।

पणजी। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने संविधान के अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के कदम को सोमवार को “ऐतिहासिक एवं साहसिक निर्णय” बताया।  अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक प्रस्ताव पेश किया कि जम्मू-कश्मीर पर अनुच्छेद 370 के सभी प्रावधान लागू नहीं होंगे। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर सरकार के 4 बड़े फैसले, धारा 370 हटने के क्या हैं मायने?

उत्तरी गोवा से लोकसभा सदस्य नाइक ने सरकार के कदम पर प्रतिक्रिया करते हुए ट्वीट किया, “अनुच्छेद 370 को रद्द करने के लिए राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रस्ताव पेश करना ऐतिहासिक एवं साहसिक निर्णय है..भारत एक है।’’सरकार ने सोमवार को एक विधेयक पेश किया जिसमें जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर डिविजन और लद्दाख के रूप में विभाजित करने का प्रस्ताव दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़