स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शरद मेले का कमिश्नर ने फीता काटकर किया उद्घाटन

FAIR
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Dec 19 2021 12:43PM

नाबार्ड द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा प्रायोजित 2021 शरद मेले का मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए तथा उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराए जाने के लिए मेले का शुभारंभ किया गया।

गोरखपुर। स्थानीय राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय शरद मेले का मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने किया उद्घाटन। नाबार्ड द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा प्रायोजित 2021 शरद मेले का मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए तथा उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराए जाने के लिए मेले का शुभारंभ किया गया। स्वयं सहायता समूह के द्वारा 50 स्टाल लगाए गए हैं। गांव-गांव में तैयार होने वाले हस्तशिल्प को बाजार की जरूरत है, ताकि ग्रामीण लोगों विशेषकर महिलाओं की आर्थिक स्थिति ठीक हो सके। शरद मेले का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को एक विस्तृत बाजार प्रदान करना है। 

इसे भी पढ़ें: वंदे मातरम व भारत माता की जय से गुंजयमान हुआ गोरखपुर 

कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को भी आयोजन को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़कर सहयोग करना चाहिए। पारिवारिक दायित्वों के अलावा हस्तशिल्प एवं ग्रामीण कुटीर उद्योगों के माध्यम से महिलाएं अपने परिवार के लिए आर्थिक स्रोत जुटाती हैं। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उत्पादित होने वाली वस्तुओं की बिक्री से जहां महिलाओं का आर्थिक विकास होगा वहीं उनके सशक्तिकरण में यह मेला लाभदायक होगा। शरद मेले में संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़