पोलियो उन्मूलन हेतु रोटरी ,रोटरेक्ट का संयुक्त साइकिल जागरूकता रैली आयोजित
विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब गोरखपुर द्वारा भारत से पोलियो उन्मूलन हेतु महानगर के चेतना तिराहे से शास्त्री चौक, बैंक रोड, सिनेमा रोड विजय चौराहा होते हुए एक साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
गोरखपुर। विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब गोरखपुर द्वारा भारत से पोलियो उन्मूलन हेतु महानगर के चेतना तिराहे से शास्त्री चौक, बैंक रोड, सिनेमा रोड विजय चौराहा होते हुए एक साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी क्लब गोरखपुर, रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर ,रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर युवा व रोटरेक्ट क्लब एमजीपीजी के सदस्य शामिल हुए।
वहां उपस्थित उक्त समाज सेवी संगठन के सभी लोग साइकल से पीली जर्सी पहनकर अपने हाथ में पोलियो उन्मूलन हेतु लिखे गए नारों की तख्तियां पकड़ कर महानगर वासियों को पोलियो उन्मूलन हेतु जागरूक किया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल , रोटरी क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष सर्वेश दुबे, सचिव तथा कार्यक्रम संयोजक प्रवीण आर्य, व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य पुष्पदंत जैन, मंकेश्वर नाथ पांडेय , सतीश राय, सुधा मोदी, रोटरी क्लब गोरखपुर के संस्थापक अध्यक्ष, संस्थापक सचिव अंकित मिश्रा राष्ट्रवादी आदि लोग मौजूद रहे।
अन्य न्यूज़