इमामबाड़ा मुतवाल्लियान के सदस्यों ने मियां को इस्लामिक नवीन वर्ष की शुभकामनाएं दी
मियां साहब ने कहा कि विभिन्न धर्मों के मानने वाले हर कौम के लिए नया साल आता है ठीक उसी तरीके से मोहर्रम की 1 तारीख को इस्लामीक नए साल की मुबारक बाद एक दूसरे को दी जाती है और मुसलमानों का नया साल इसी दिन से शुरू होता है।
गोरखपुर। इमामबाड़ा मुतवाल्लियान कमेटी के सदस्यों ने मियां साहब से मिलकर उनको इस्लामीक नये साल की मुबारकबाद पेश की । इमामबाड़ा मुतवाल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद के नेतृत्व में, एक प्रतिनिधिमंडल और मुतवलियों व समाजसेवियों के समूह ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन अमन के पुजारी सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब ,से उनके मोहद्दीपुर आवास पर मिलकर और मुहर्रम के मौके पर इस्लामीक नए साल की आमद पर नए साल की मुबारकबाद अपने कमेटी के जिम्मेदार लोग और आम शहरीयों की तरफ से दिया।
इस अवसर पर मियां साहब ने कहा कि विभिन्न धर्मों के मानने वाले हर कौम के लिए नया साल आता है ठीक उसी तरीके से मोहर्रम की 1 तारीख को इस्लामीक नए साल की मुबारक बाद एक दूसरे को दी जाती है और मुसलमानों का नया साल इसी दिन से शुरू होता है। मोहर्रम के शुरू का 10 दिन शहीदाने करबला की याद में पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब से कहा कि कोविड-19 का जो भी सरकारी गाइडलाइन है उसे हमारी कौम पूरी तरह से पालन करेगी, लेकिन आप जिला प्रशासन से यह वार्ता कर लें कि सभी इमामचौकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ताजियादारी करने की अनुमति प्रदान की जाए की। सभी बातों को बड़ी संजीदगी के साथ मियां साहब ने सुना और यह आश्वासन भी दिया कि ताजियादारी करने के संबंध में जिला अधिकारी से वार्ता करके वे आपको अवगत कराएंगे। मियां साहब ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी की ताजिया के लिए शासन प्रशासन हमारी मदद करें। गोरखपुर शहर गंगा-जमुनी तहजीब है और पिछले साढे 300 वर्षों से जो परंपरा चली आ रही है वह निरंतर चलती रहे ऐसी कामना करते हैं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष शकील शाही, सोहराब खान, मिन्नत गोरखपुरी, आफताब अहमद, राशिद कलीम अंसारी, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद आकिब, हामिद अंसारी, अनीस अहमद एडवोकेट,आकिब अंसारी, सैफ खान, कैश अख्तर, मुमताज अंसारी,रबि सलमानी, जावेद अहमद खान समेत बहुत सारे मुतवाली मौजूद रहे।
अन्य न्यूज़