समाज सेवा में Gopabandhu Das का योगदान अविस्मरणीय : President Murmu

President Murmu
ANI

कोई भी समाज या राष्ट्र उचित शिक्षा के बिना प्रगति नहीं कर सकता है और इसीलिए उन्होंने पुरी जिले के सत्यबाड़ी में मुक्ताकाश स्कूल की स्थापना की, जिसे वन विद्यालय के रूप में भी जाना जाता है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास का समाज सेवा, साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता में योगदान अविस्मरणीय है। वह यहां दास की 96वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

मुर्मू ने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि कोई व्यक्ति कितना लंबा जीवन जीता है, बल्कि यह मायने रखता है कि वह किस तरह का जीवन जीता है। यानी किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा का मूल्यांकन उसके समाज और देश के प्रति योगदान के आधार पर ही किया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक है कि पंडित गोपबंधु दास ने अपने छोटे से जीवनकाल में विभिन्न अच्छे कार्य किए।’’ मुर्मू ने कहा कि दास अच्छी तरह जानते थे कि कोई भी समाज या राष्ट्र उचित शिक्षा के बिना प्रगति नहीं कर सकता है और इसीलिए उन्होंने पुरी जिले के सत्यबाड़ी में मुक्ताकाश स्कूल की स्थापना की, जिसे वन विद्यालय के रूप में भी जाना जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़