Amarnath Replica: शिवभक्तों के लिए अच्छी खबर, श्रीनगर के पंथा चौक पर बनेगा 'बाबा अमरनाथ की रिप्लिका', एलजी का ऐलान
मनोज सिन्हा ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रीनगर के पंथा चौक पर बाबा अमरनाथ श्राइन बोर्ड का एक दफ्तर भी बनाया जाएगा। इसी दफ्तर के बाहर अमरनाथ बर्फानी की एक रिप्लिका बनाई जाएगी।
महाशिवरात्रि से पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शिव भक्तों को एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, जम्मू कश्मीर बाबा अमरनाथ गुफा के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। हर साल लाखों की संख्या में शिवभक्त बाबा अमरनाथ के दर्शन करना चाहते हैं। हालांकि हर कोई वहां नहीं पहुंच पाता। इन सब के बीच ऐसे भक्तों के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। खबर के मुताबिक के श्रीनगर के पंथा चौक पर जल्द ही बाबा अमरनाथ की रिप्लिका यानी की प्रतिकृति बनाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए करें ये अचूक ज्योतिष उपाय
शिव भक्तों के लिए यह श्रद्धा का केंद्र तो रहेगा ही साथ ही साथ पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। इसको लेकर उपराज्यपाल ने मंजूरी भी दे दी है। मंजूरी के बाद अब प्रशासन इस कवायद में भी जुट किया है इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन बाबा बर्फानी की गुफा तक चार धाम की तर्ज पर सड़क भी बना रहा है इसको लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस बात का ऐलान शिवरात्रि के मौके पर जम्मू में कश्मीरी पंडितों के बीच आयोजित एक कार्यक्रम में में किया।
इसे भी पढ़ें: शिवरात्रि के दिन भूलकर भी न करें ये काम, इन चीजों को चढ़ाने से नाराज हो सकते हैं भोले शंकर
मनोज सिन्हा ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रीनगर के पंथा चौक पर बाबा अमरनाथ श्राइन बोर्ड का एक दफ्तर भी बनाया जाएगा। इसी दफ्तर के बाहर अमरनाथ बर्फानी की एक रिप्लिका बनाई जाएगी। इस रिप्लिका पर साल भर श्रद्धालु पहुंच सकते हैं तथा पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र रहेगा।
अन्य न्यूज़