रियाद से आए यात्री से 70 लाख रुपये का सोना बरामद: अधिकारी

Gold
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि संदेह के आधार पर एजेंसी ने अदालत से तत्काल अनुमति लेकर यात्री का एक्स-रे कराया, जिसमें उसके गुप्तांग में छिपाया गया सोना दिखाई दिया।

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को रियाद से आए एक यात्री से तस्करी कर लाया गया 70 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यात्री ने यह सोना अपने गुप्तांग में छुपा रखा था।

आरोपी यात्री से पूछताछ के आधार पर उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति अजय फगेड़िया को भी गिरफ्तार किया गया, जिसे इस तस्करी का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी यात्री सऊदी अरब के रियाद से आए विमान से हवाई अड्डे पर उतरा था। अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही विमान यहां उतरा एजेंसी के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी यात्री की तलाश शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया, ‘‘आरोपी यात्री को संदेह के आधार पर कस्टम जांच के लिए रोका गया, लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला। हालांकि, जांच के दौरान आरोपी के हावभाव से जांच दल का संदेह गहरा गया। आरोपी यात्री को अलग ले जाकर उसकी जांच की गई और पूछताछ की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।’’

अधिकारी ने बताया कि संदेह के आधार पर एजेंसी ने अदालत से तत्काल अनुमति लेकर यात्री का एक्स-रे कराया, जिसमें उसके गुप्तांग में छिपाया गया सोना दिखाई दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोना तस्करी के मास्टरमाइंड अजय फगेड़िया के बारे में भी जानकारी दी, जो उसके साथ रियाद से आया था। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। फगेड़िया को तस्करी गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जो तस्करों को प्रति खेप 10,000 से 20,000 रुपये देता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़