Mangaluru International Airport पर 45.44 लाख रुपए का सोना जब्त, मामले की जांच शुरू

Gold
प्रतिरूप फोटो
ANI

शौचालय में सोना किसने छिपाया फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, सीमा शुल्क अधिकारियों ने तस्करी कर लाये सोने के स्रोत और इसे संभावित रूप से प्राप्त करने वाले का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) के सीमा शुल्क अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर शौचालय के जल निकासी पाइप में छिपाकर रखा गया 45,44,600 रुपये मूल्य का 733 ग्राम सोना जब्त किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

सीमा शुल्क विभाग ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि आव्रजन आगमन क्षेत्र में एक शौचालय के जल निकासी पाइप के भीतर सोने को पेस्ट के रूप में एक काले रंग की थैली के अंदर छिपाया गया था।

शौचालय में सोना किसने छिपाया फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, सीमा शुल्क अधिकारियों ने तस्करी कर लाये सोने के स्रोत और इसे संभावित रूप से प्राप्त करने वाले का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़